समर जायसवाल-
रात्रि 2 तक डूमरडीहा फीडर में डटे रहे ऐ.सी.
दुद्धी- स्थानीय तहसील मुख्यालय से कुछ ही दूरी पर स्थित डूमरडीहा फीडर मैं गुरुवार की सुबह अचानक शॉर्ट सर्किट से इनकमर जल गया जिससे दर्जनों गांव में बिजली आपूर्ति बंद हो गई। जैसे इसकी जानकारी विद्युत विभाग को हुई वैसे ही विद्युत विभाग के एसडीओ तीरथराज जेई संदीप कुमार अपने सहकर्मियों के साथ डूमरडीहा फीडर पहुंच गए तथा शॉर्ट सर्किट से जले इनकमर को सही करने हेतु टेक्निकल कर्मियों से बनवाने लगे। काफी मशक्कत के बाद इनकमर सही करा कर जैसे ही लगाया गया वैसे ही कुछ देर में वह फिर जल गया। काम बनता ना देख एसडीओ ने इसकी जानकारी अपने उच्च अधिकारियों को दी और वस्तु स्थिति से अवगत कराया । जिस पर अधिकारियों ने इसे संजीदगी से लेते हुए रात्रि 11बजे विद्युत विभाग के एससी आशुतोष श्रीवास्तव, एक्स ई एन शुभेंदु शाह, सहित कई अधिकारी डूमरडीहा फीडर पहुंच गए तथा इनकमर को दुबारा बनवाने में लग गए कई घंटों की मशक्कत के बाद रात्रि करीब 2 बजे उक्त इनकमर को सही करा दिया गया ।इनकमर के सही होने के बाद डूमरडीहा फीडर की विद्युत आपूर्ति पूर्व की भांति फिर से बहाल कर दी गई।
वही विद्युत विभाग के एसी आशुतोष श्रीवास्तव से वार्ता के दौरान बताया कि सुबह शॉर्ट सर्किट में सप्लाई के मेनपार्ट इनकमर जल गया था । उक्त को सही करा कर देर रात्रि करीब 2 बजे विद्युत आपूर्ति फिर से बहाल कर दी गई है। इस दौरान विद्युत विभाग के कई अधिकारी देर रात्रि तक डटे रहे।