विकास खण्ड चोपन ब्लाक में क्षेत्र पंचायत की बैठक सम्पन्न

विकास खण्ड चोपन ब्लाक में क्षेत्र पंचायत की बैठक सम्पन्न

सत्यदेव पांडेय

चोपन (सोनभद्र)। विकास खंड के क्षेत्र पंचायत की बैठक ब्लाक प्रमुख लीला देवी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई। बैठक में खंड विकास अधिकारी सुनील कुमार सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। क्षेत्र पंचायत की बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा योजना, राज्य वित्त, चौदहवां वित्त, एनआरएलएम और क्षेत्र पंचायत और ग्राम पंचायत के कार्य योजना पर विस्तार से चर्चा की गई। नए सत्र पर आयोजित की गई इस बैठक में विकास खण्ड चोपन के खण्ड विकास अधिकारी सुनील कुमार सिंह, एडीओ आईएसबी एकाउंटेंट

सहित दर्जन भर से ज्यादा सेक्रेटरी उपस्थित रहे। ब्लॉक प्रमुख लीला देवी व खण्ड विकास अधिकारी सुनील कुमार सिंह की मौजूदगी में क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने अपनी-अपनी ग्राम पंचायतों में कच्चे संपर्क मार्ग, नाली निर्माण आदि कार्यों के प्रस्ताव ब्लॉक प्रमुख को दिए। बैठक में ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि क्षेत्र व ग्राम पंचायत द्वारा ब्लॉक क्षेत्र में तेजी से विकास कार्य कराए जा रहे हैं। जल्द ही नए प्रस्ताव कराकर ग्राम पंचायतों में क्षेत्र पंचायत निधि से नाली निर्माण, सीसी मार्ग आदि कार्य कराए जाएंगे। बीडीओ सुनील कुमार सिंह ने कहा कि मनरेगा योजना, पेयजल, नाली, खड़ंजा आदि निर्माण कार्य ग्राम पंचायतों में कराए जा रहे हैं। बैठक में यह भी बताया गया कि इस वर्ष शासन स्तर से कुल जितने आवास का लक्ष्य ब्लाक को मिला है। मनरेगा से जो भी कार्य किए जा रहे हैं समय से लक्ष्य को पूरा कर कर लिया जाएगा। बैठक में मौजूद रहे ब्लॉक प्रमुख लीला देवी, खण्ड विकास अधिकारी सुनील कुमार सिंह शिक्षक संघ विधायक प्रतिनिधि क्षेत्र पंचायत सदस्य , ग्राम प्रधान संघ ग्राम पंचायत अधिकारी आदि लोग उपस्थित रहे।

Translate »