डाला-सोनभद्र(जगदीश तिवारी/गुड्डू):-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद डाला नगर मंत्री आशीष अग्रहरि के नेतृत्व में क्षात्र नेताओं ने जनपदीय स्तर पर राज्य विश्वविद्यालय स्थापित कराए जाने कि मांग को लेकर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव सिंह गोंड को उनके आवास पर ज्ञापन सौंपा। राज्य सरकार के समाज कल्याण राज्य मंत्री अनुसूचित व अनुसूचित जनजाति संजीव सिंह गोंड के बाड़ी स्थित आवास पर रविवार को सौंपे गए ज्ञापन के माध्यम से प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक

अग्रहरी ने बताया कि सोनभद्र जनपद आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है। इस जिले में देश के किसी भी अन्य राज्य से अधिक अनुसूचित जनजातियों का निवास है। आदिवासी वनवासी व निर्धन छात्र पैसे के अभाव में उच्च शिक्षा नहीं प्राप्त कर पाते हैं जो समाज की मुख्यधारा से अभी तक दूर है, ऐसे तमाम क्षात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए जनपद में राज्य विश्वविद्यालय की स्थापना होना चाहिए। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सौरभ सिंह पंकज ने कहा कि सोनभद्र जिले में राज्य विश्वविद्यालय बन जाने से इस जिले के गरीब जनजाति छात्र भी उच्च शिक्षा ग्रहण कर के वह भी समाज की मुख्यधारा से जुड़ सकेंगे ।इस दौरान प्रियांशु सोनकर, विकास जैन आदि युवा मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal