बडेर में साड़ी के फंदे झूल कर महिला ने जीवन लीला की समाप्त
विंढमगंज (सोनभद्र)। थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत घिवही में आज सुबह अपने मायके में ही घर के अंदर बडेर में साड़ी के फंदे से झूल कर सोना देवी उम्र लगभग 32 वर्ष पत्नी कमलेश राम निवासी अमवार ने जीवन लीला समाप्त कर ली।
सूचना पर पहुंचे थाने के एसआई अरशद खान बताया कि मृतिका के पिता रामलगन राम ने थाने को दिए प्रार्थना पत्र में कहा है कि मैं अपनी पुत्री की शादी अमवार गांव निवासी कमलेश राम पुत्र विशेश्वर राम से किया था बीते गुरुवार को पति-पत्नी में आपसी विवाद के कारण झगड़ा हो गया था जिस पर मेरी पत्नी मौके पर अमवार जाकर मामले को जानने का प्रयास की थी तथा अमवार चौकी पर जाकर पति पत्नी के झगड़े को पुलिस के माध्यम से समझा-बुझाकर शांत कराया गया था। बीते गुरुवार को ही देर शाम मेरी पत्नी पुत्री सोना देवी को लेकर घिवही गांव में चली आई थी आज सुबह अचानक घर के अंदर मेरी पुत्री घुस गई और अपने ही साड़ी के फंदे से घर के बडेर में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। इसमें किसी का कोई दोष नहीं है घटना से परिजनों में कोहराम मचा था तथा मृतिका के चार बच्चे शव के साथ लिपटकर कर रो रहे थे जिससे मौजूद ग्रामीणों के भी आंखें नम हो गई। वही एसआई अरशद खान ने शव को कब्जे में लेकर स्थानीय जनों के बीच पंचनामा कराने के पश्चात अंत्यपरीक्षण हेतु शव को दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज अग्रिम कार्रवाई में जुट गए।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal