उज्जवल क्लीनिक ने नि:शुल्क परामर्श शिविर का किया आयोजन

ओम प्रकाश रावत

विंढमगंज-सोनभद्र- रविवार को उज्जवल क्लीनिक डाक्टर श्रवण के यहां निशुल्क परामर्श शिविर का आयोजन किया गया जिसमें आस्था हॉस्पिटल के डॉक्टर विणा सिंह स्त्री रोग विशेषज्ञ व डॉ सुधांशु सिंह हड्डी रोग विशेषज्ञ उपस्थित रहे। डॉ विणा सिंह ने लगभग 50 मरीजों का निशुल्क परामर्श और चेक अप कर दवाई दिया तथा डॉ सुधांशु सिंह ने हड्डी रोग के

80 मरीजों का परामर्श दिया। दोनों डॉक्टरों ने कहाँ की इस क्षेत्र में चिकित्सा की दृष्टि से अत्यंत पिछड़ा है यहां ना तो कोई महिला रोग विशेषज्ञ है और न हड्डी रोग विशेषज्ञ मैं कोशिश करूंगी कि 10-15 दिन में एक दिन आकर यहाँ के ग्रामीणों को चिकित्सा सुविधा दे सकूँ। यही बात सुधांशु सिंह ने कहाँ क्षेत्र की जनता ने काफी सराहना किया लोगों ने धन्यवाद दिया कि इतने बड़े शहर के डॉक्टर हमारे गांव में आए और हम सभी को परामर्श दवाइयां दी। डॉक्टर श्रवण कुमार ने कहा कि हम समाजसेवी है इस तरह का आयोजन हमेशा करेंगे ताकि हमारे क्षेत्र के लोगों को अच्छी चिकित्सा सुविधा मिल सके!

Translate »