घोरावल- सोनभद्र(रमेश कुमार कुशवाहा)। कोतवाली क्षेत्र घोरावल के भगवास औराही चट्टी पर दिव्य मोबाइल एवं कॉस्मेटिक्स तथा सहज जन सेवा केंद्र के नाम से संदीप सिंह की दुकान संचालित है। बीती रात चोरों ने छत का टीन सेट हटा अंदर घुसकर लगभग दस से बारह हजार रुपये का सामान

उठा ले गए। दुकानदार सुबह जब अपनी दुकान का ताला खोले तो ऊपर की छत टूटी देखकर आवाक रह गए अंदर जाकर देखा तो लगभग पंद्रह हजार का कॉस्मेटिक का सामान चोर उठा ले गए थे। दुकानदार संदीप ने बताया कि लग रहा है चोरों को किसी की आने की आहट मिल गई होगी जिस कारण

पूरी दुकान नहीं खाली कर पाए अन्यथा दुकान में लाखों रुपए का सामान कंप्यूटर प्रिंटर एवं मोबाइल सेट रखे हुए थे चोर उठा ले जाते परंतु किसी कारणवश चोर थोड़ा सामान चुराकर ही भाग गए जिससे एक बहुत बड़ी क्षति होने से बच गए। संदीप सिंह ने बताया कि हमने पुलिस को सूचना नहीं दी है। लोगों का यह भी कहना था कि पुलिस की निष्क्रियता के कारण चोरों का मनोबल बढ़ता जा रहा है जिस कारण आए दिन चोरी की घटनाओं में इजाफा हो रहा है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal