गेहूं की खरीदारी शुरू ना होने से किसान हो रहे परेशान

घोरावल-सोनभद्र(रमेश कुमार कुशवाहा)। साधन सहकारी समिति ओबराडीह पर गेहूं की खरीदारी शुरू ना होने से किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बताते चलें कि सहकारी समिति ओबराडीह पर आज कुछ किसान धनवंत सिंह पटेल, जगमोहन सिंह पटेल, बहादुर पटेल, गौरी शंकर, अजय कुमार मिश्रा, मनोज कुमार मिश्रा, मनीष सिंह, संतोष सिंह, केशव सिंह एकत्रित हुए थे और गेहूं खरीद की मांग कर रहे थे। जिसमें किसानों का आरोप है हम लोगों का गेहूँ तैयार हो गया है परंतु

समिति की लापरवाही की वजह से अभी तक खरीदारी नहीं हो पाई जिस कारण हम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस बाबत साधन सहकारी समिति ओबराडीह के सचिव महेंद्र सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पीसीएफ द्वारा हमारी समिति का दूसरे सूची में नाम डाले जाने के कारण लेट हुआ है जिस कारण ईपास मशीन बोरा और स्टेशनरी मिलने में देर हुआ कुछ चीजें आज हमें प्राप्त हुई हैं और कुछ चीजें दो दिन बाद प्राप्त हो जाएंगी। तत्पश्चात गेहूं की खरीदारी चालू कर दी जाएगी, 14 और 15 अप्रैल को सरकारी अवकाश होने के कारण छुट्टी है। जिस कारण शनिवार को हमने किसानों को बुलाया है और उनका नंबर लगाया जाएगा तत्पश्चात सोमवार से खरीदारी प्रारंभ कर दी जाएगी।

Translate »