भारी तपन उमस गर्मी से जनमानस के साथ पशु पक्षी , सरकारी हैण्ड पम्प ने भी छोड़ा साथ।
गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)- सदर विकास खण्ड सलखन न्याय पंचायत क्षेत्र के अन्तर्गत मुख्य सोन पम्प नहर बन्द हो जाने आसपास के इलाकों में ताल-तलैया नदी नालों के साथ सरकारी हैण्ड पम्पो ने साथ छोड़ दिया है। वहीं आम जनमानस के भारी तपन उमस भरी गर्मी से बेहाल हो गए हैं वहीं पशु पक्षी भी पानी के लिए भटकने के लिए विवश हो गये है।
उक्त सम्बन्ध में क्षेत्रीय रवि कुमार अशोक कुमार कमलेश नारायण शिवा , अवधेश गुप्ता सुभाष भारती इत्यादि लोगों ने जिलाधिकारी से अविलंब मुख्य सोन पम्प नहर चालू कराने की मांग की है। जिससे आम लोगों के साथ वन पशु पक्षियों को राहत मिल सके।