आवारा पशु किसानों के खेती को करेगा नुकसान तो लगेगा जुर्माना 0या होगा कार्रवाई
” हम सुधरेंगे तो, देश सुधरेगा “
” खेती करे आत्मनिर्भर बने “
विंढमगंज/सोनभद्र। विकास खण्ड दुद्धी के ग्राम पंचायत महुली के प्रांगण में ग्राम प्रधान अरविंद कुमार जायसवाल के अध्यक्षता में ग्राम सभा की बैठक किया गया। जिसमें मुख्य रूप से सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया गया कि आवारा पशुओं पर रोक लगाया जाये ताकि किसान को खेती करने में कोई समस्या उत्पन्न न हो। सभी लोगो ने अपना अपना सुझाव देते हुए सहमती जताया और कहा कि गेंहू के फसल कटते ही सभी लोग अपने गाय भैस बैल बकरी को आवारा की तरह खुला छोड़ देते है जिससे किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ता हैं। और नर्सरी भी समय से नही हो पाता है। ब्लाक प्रमुख दुद्धी रंजना चौधरी ने कही कि सभी लोग
अपना अपना पशु को घर पर ही बांध कर सेवा करे आवारा की तरह खुला न छोड़े जिससे सभी ग्रामीण हरा भरा सब्जि के खेती कर सके।और आत्म निर्भर बन सके। वही ग्राम प्रधान ने बताया कि आवारा पशुओं पर अंकुश लगाने के लिए ग्राम पंचायत में एक समिति बनाया गया है। जो खुला पशु किसी का खेती को नुकसान करेगा तो समिति जांच कर जुर्माना लगायेगी या अग्रिम कार्रवाई के लिये संस्तुति करेगी।ग्राम प्रधान ने आवारा पशुओं पर अंकुश लगाने के लिये उपजिलाधिकारी दुद्धी,तहसीलदार दुद्धी व थाना प्रभारी विंढमगंज को भी पत्र लिखकर सहयोग करने की मांग किया है। इस दौरान ग्राम पंचायत अधिकारी अरसद खान, पूर्व प्रधान दिलीप कन्नौजिया, चंद्र प्रकाश ,पिंकी,कमलेश,रत्नेश,विनोद, प्रमोद गुप्ता,संतोष कुमार,ईष्वरी यादव,अनूप यादव,अरुण कुमार, सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।