नक्सली संचरण गतिविधियों की रोक थाम हेतु गांवो में सघन कांबिंग करते हुए ग्रामीणों को भी किया जागरूक

ओम प्रकाश रावत

विंढमगंज/सोनभद्र ।पुलिस उपमहानिरीक्षक/ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नक्सली गतिविधियों की रोक थाम हेतु गुरुवार को विन्ढमगंज थाना प्रभारी सूर्यभान ने पुलिस व पीएसी बल के साथ झारखंड बार्डर से सटे गांव मेदनीखाड़ व मुड़ीसेमर के जंगलों में कांबिंग किया। पुलिस द्वारा क्षेत्र में भ्रमण करने से ग्रामीण भय मुक्त हो रहें हैं। थाना क्षेत्र के झारखंड बॉर्डर से सटे

हुए गांवो के आस पास पुलिस के चहलकदमी से झारखंड के लोगों में भी दहसत बना रहता है। वही आस-पास के गांवों में ग्रामीणों से पूछताछ करते हुए क्षेत्र में होने वाली गतिविधियों के बारे में भी जानकारी लिया। थाना प्रभारी ने ग्रामीणों से कहा कि कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखता है तो तत्काल उसकी सूचना पुलिस को दें। जिससे समय रहते कारवाई किया जा सके। सूचना देने वाला व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जाएगा उन्होंने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी अनजान व्यक्ति को अपने घर गांव में शरण न दे।

Translate »