जनरंजन द्विवेदी
मो-9984935610
सोनभद्र। राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ प्रधान कार्यालय AX-363, राजहर्ष कॉलोनी, नयापुरा, कोलार रोड, भोपाल (म.प्र.) शिव कुमार ‘कक्काजी’ राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय संयोजक राष्ट्रीय किसान महासंघ ने एक विज्ञप्ति जारी कर अवगत कराया कि एक तरफ किसान को अन्नदाता कहा जाता है, और सरकार भी अपने भाषणों में अन्नदाता को हालत को सुधारने के लिए चिन्तित दिखाई देती है और किसानों की
आपको दुगना करने का दावा करती है लेकिन घरातल पर किसानों की हालत बद से बदत्ता होती जा रही है। लगातार बढ़ती हुई महगाई से किसानों की कमर तोड़ दी है जव सरकारे डी० ए०पी०, पुरिया, डीजल पेट्रोल और गैस सिलेण्डर की किमतों में लगातार विद्धि कर रही है। किसान मजदूर महासंघ के प्रदेश संयोजक चन्द्र भूषण पाण्डेय ने बताया कि डी०ए०पी० की किमत प्रति बोरी) 50 बढ़ा दिया गया है जिससे रु 1200 में मिलने वाली डी०ए०पी० अब रु0 1350/ में मिलेगा जबकि युरिया की किमत में सीधे तौर पर वृद्धि न
करके 50 किग्रा की बोरी के जगह 45 किग्रा बोरी का युरिया की किमत में वृद्धि कर दिया गया है। इतना ही नहीं डीजल की किमत में लगातार वृद्धि हो रही है, डीजल ही किमत 15 दिनों में 13 बार वृद्धि कर लगभग रु 9:50 की वृद्धि की गयी है। जिससे किसानों के सामने खेती करने में आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। अंत में श्री पाण्डेय ने मांग किया कि किसानों के कृषि कार्य के लिए आवश्यकता अनुसार डीजल का कोटा निश्चित रेट पर सुनिश्चित किया जाय, जिससे किसान अपनी खेती सुगमता से कर सके।