पुलिस की संयुक्त टीम ने गैंगस्टर के दो आरोपियो को भेजा जेल

म्योरपुर/पंकज सिंह

पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रताप सिंह के निर्देश पर अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपराधियो पर नकेल कसने के क्रम में शक्तिनगर पुलिस व म्योरपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित दो आरोपी को किया गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। म्योरपुर थाना अध्यक्ष अश्वनी कुमार त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में जनपद में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना म्योरपुर व शक्तिनगर

पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा थाना पिपरी में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 40/22,धारा-3(1) गैंगेस्टर एक्ट में वांछित दो आरोपी राजकुमार गुप्ता पुत्र सुकर,आदर्श गुप्ता पुत्र संतोष कुमार गुप्ता निवासीगण सुपाचुआ थाना म्योरपुर को बीती रात्रि मुखबिर की सटीक सूचना पर गिरफ्तार कर लिया गया था जिन्हें आज जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम नि0 मिथिलेश कुमार मिश्रा प्रभारी निरीक्षक थाना शक्तिनगर, उ0नि0 अश्वनी कुमार त्रिपाठी थाना प्रभारी म्योरपुर – का0 आदर्श शुक्ला थाना शक्तिनगर का0 मृत्युंजय थाना शक्तिनगर, का0 प्रवीण राय थाना म्योरपुर ,का0 रणवीर थाना म्योरपुर मय फोर्स मौजूद रहे।

Translate »