हिण्डालको में सुरक्षा प्रर्दशनी का आयोजन

सुरक्षा प्रर्दशनी में टरवाइन विभाग ने मारी बाजी

अनपरा।हिण्डालको, रेनूसागर पावर डिवीजन में सुरक्षा विभाग द्वारा आयोजित 51वें राष्ट्रीय सुरक्षा माह समापन समारोह की पूर्व संध्या पर स्थानीय प्रेक्षागृह लाॅन स्थित सुरक्षा प्रर्दशनी का आयोजन किया गया, मुख्य अतिथि रेनूसागर पावर डिवीजन के अध्यक्ष ऊर्जा के.पी.यादव ने फीता काटकर उदघाटन किया। तत्पश्चात सुरक्षा बैनर का अनावरण किया व सुरक्षा ग्रीन टैªंगल सुरक्षा संदेश सहित गुब्बारे छोड़े। मुख्य अतिथि ने सुरक्षा संबधित अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि सुरक्षा सप्ताह में हमारे सहकर्मियों की भागीदारी सराहनीय रही। इस दौरान विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने पूरे जोरो खरोश से सुरक्षा से संबधित विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर सुरक्षा के प्रति अपनी दृढ़ता दिखाई।
मुख्य अतिथि अपनी पूरी टीम के साथ प्रेक्षागृह लाॅन में आयोजित सुरक्षा प्रर्दशनी में लगाये गये विभिन्न माडलों, विद्यालय के बच्चों द्वारा पोस्टर बैनर का क्रमश अवलोकन किया तथा जानकारी प्राप्त की। तत्पश्चात सुरक्षा प्रर्दशनी का निर्णायक मंडल द्वारा मूल्यांकन किया गया जिसमें क्रमश प्रथम टरवाइन विभाग द्वितीय कोल मिल अनुरक्षण, तथा वर्कंशाप विभाग तीसरे स्थान पर रहा। बेस्ट स्टाल के रुप में एैश प्लान्ट संचालन विभाग ने बाजी मारी। कार्यक्रम का संचालन व समापन हेड सुरुक्षा अरविन्द सिंह ने किया। आयोजन में मुख्य रुप से शैलेश विक्रम सिंह, सुदिप्ता नायक, परेश ढोले, मनु अरोरा, मनीष सिंह समीर आनंद, कैप्टन रोहित देव, दिवाकर विवकर्मा गोपाल मुखर्जी आदि के अलावा मान्यताप्राप्त श्रमिक संगठनो के पदाधिकारी सहित तमाम श्रमिक गण मौजूद रहे।

Translate »