स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम का हुआ सीधा प्रसारण

संवाददाता–संजय सिंह/ दिनेश गुप्ता

चुर्क (सोनभद्र)। परिषदीय विद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया एक अप्रैल से शुरू हो चुका है। सरकारी स्कूलों में अधिक से अधिक बच्चों का नामांकन हो इसके लिए चार अप्रैल से स्कूल चलो अभियान चलाया गया है अभियान का शुभारंभ सीएम

योगी श्रावस्ती जिले से किए जिसका सीधा प्रसारण विकास खंड राबर्ट्सगंज के कम्पोजिट विद्यालय चरका टोला मुसही मे किया गया था। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी मुख्य विकास अधिकारी तथा जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा मां सरस्वती के मूर्ति पर माल्यार्पण कर किया गया। बेसिक शिक्षा

अधिकारी खंड शिक्षा अधिकारी रमाकांत राम के द्वारा राबर्ट्सगंज ब्लाक अन्तर्गत मुसही स्कूल मे एलसीडी और इंटरनेट की व्यवस्था किया गया था जहां पर मुख्यमंत्री द्वारा स्कूल चलो अभियान का सीधा प्रसारण देखने की संपूर्ण व्यवस्था कराई गई थी तथा यहां पर आए हुए अध्यापकों में शिक्षा के क्षेत्र में सर्वोच्च कार्य करने वाले अध्यापकों एवं अध्यापिकाओं को एवं इस स्कूल चलो अभियान के कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोगी प्रधानों में कुरा के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जितेंद्र बाल्मीकि एवं हिन्दूवारी के ग्राम प्रधान को

जिलाधिकारी के द्वारा सम्मानित किया गया तथा वहीं जिले के बिद्यालयो में सबसे ज्यादा अंक अर्जित करने वाले बच्चों को जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया। स्कूल चलो अभियान में शामिल जिला पंचायत अध्यक्ष राधिका देवी, जिलाधिकारी

चन्द्र विजय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अमित पाल शर्मा, दुद्धी बिधायक रामदुलारे गोंड़, सदर बिधायक भूपेश चौबे ,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी खण्ड शिक्षा अधिकारी रमाकांत राम , ग्राम पंचायत कुरा के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जितेंद्र बाल्मीकि, अपना दल जिलाध्यक्ष सत्यनारायण पटेल तथा जिले के कईयों प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक अध्यापिकाएं एवं छात्र उपस्थित रहे।

Translate »