-आदि ऋषि महर्षि कश्यप जी की शोभायात्रा होगी आयोजित
-सुबह 8:30 बजे शुरू होगी शोभायात्रा।

सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- समाज सेवा के क्षेत्र में अनवरत रूप से कार्यरत केसरवानी वैश्य सभा रॉबर्ट्सगंज सोनभद्र की एक बैठक राधा कृष्ण मंदिर (राजा विजयगढ़ कटरा के सामने) जिला अध्यक्ष सुरेश केसरी की अध्यक्षता, अधिवक्ता दीपक केसरी के संचालन में आयोजित हुई। इस बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि केसरवानी जाति के गोत्र ऋषि महर्षि कश्यप की भव्य शोभा यात्रा 5 अप्रैल 2022 दिन मंगलवार को धूमधाम के साथ प्रातः 8:30 बजे रॉबर्ट्सगंज नगर के उत्तर मोहाल स्थित हनुमान मंदिर (केडिया जी का बगीचा) से निकाली जाएगी। यह शोभा यात्रा नगर के विभिन्न मार्गो का भ्रमण करते हुए धर्मशाला चौराहा स्थित सूर्य गंगा वाटिका में समाप्त होगी।
केसरवानी वैश्य सभा, तरुण महिला केसरवानी क्लब के पदाधिकारियों ने समस्त केसरवानी बंधुओं का आह्वान करते हुए कहा कि-” इस पुनीत, पुण्य अवसर पर सभी केसरवानी बंधु सपरिवार पुरुष श्वेत वस्त्र, स्त्रियां पीत वस्त्र धारण कर यात्रा में सम्मिलित हो।” बैठक में सोहनलाल केसरी, राजाराम केसरी, हनुमान दास केसरी, शंकरलाल केसरी, रविंद्र केसरी, राधेश्याम केसरी, संतोष केसरी पूर्व जिला अध्यक्ष राजेश केसरी, अनूप केसरी, राजेश केसरी, रविंद्र केसरी, नगर अध्यक्ष चंदन केसरी, विजय केसरी, उमेश केसरी हर्ष केसरी, रिशु केसरी, अमित केसरी, विक्की केसरी, दिनेश केसरी संतोष केसरी सहित अन्य सजातीय बंधु उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal