बालू के अवैध खनन को लेकर सपाइयों ने किया सांकेतिक धरना प्रदर्शन

सत्यदेव पांडेय

चोपन-सोनभद्र। जानकारी के अनुसार जुगैल थाना क्षेत्र के भगवा, महलपुर, चौरा, खेवन्धा, अगोरी, रेड़िया व कई जगहों पर बालू खनन के लिए सरकार से हरी झंडी मिली हुई है परंतु आए दिन बैरियर से लेकर चौराहा तक गाड़ियों के बेहतरजिब तरीके से खड़ा होने से प्रतिदिन जाम की स्थिति बनी रहती है तथा आने जाने वाले स्थानीय लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से कई बार

उपरोक्त समस्याओं से अवगत कराया जिसको संज्ञान में लेते हुए जिला प्रशासन ने बालू खनन एरिया को नो पार्किंग जोन घोषित तो कर दिया लेकिन उसका पालन बखूबी नहीं हो पा रहा है। जिसको देखते हुए रविवार को जुगैल थाना क्षेत्र के महलपुर मोड़ पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अनिल यादव के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं ने सांकेतिक धरना प्रदर्शन दिया। इस दौरान अनिल यादव ने कहा कि भगवा, महलपुर, चौरा,खेवन्धा, अगोरी व रेडिया में बालू साइटों पर नियमों के विपरीत कार्य कराए जा रहे हैं लीज एरिया छोड़कर लीज से बाहर अवैध खनन जोरों पर है लोडिंग भी मानक के विपरीत कराई जा रही है और बिना परमिट के भी गाड़ियों को पास कराया जा रहा है जिससे कि राजस्व की भारी क्षति हो रही है

साथ ही एनजीटी के नियमों के विपरीत भारी मात्रा में नदियों में कचरा डाला जा रहा है। नाव एवं बड़ी मशीनों द्वारा खनन करने से नदी में भारी मात्रा में गड्ढे बन जाने से पैदल पार होने वाले राहगीरों व मवेशियों के डूबने की आशंका हमेशा बनी रहती है तथा जलीय जीवो को भारी नुकसान हो रहा है इसलिए हमारी मांग है कि जिला प्रशासन इस पर संज्ञान लेकर के तत्काल उचित कार्यवाही करें अन्यथा यह प्रदर्शन जन आंदोलन का रूप ले लेगा। वही धरना स्थल पर पहुंचे तहसीदार सुनील कुमार ने मांगों को सुना और जल्द से जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर योग गुरु अजय पाठक, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सतीश यादव, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अमरेश यादव, ग्राम प्रधान राम सजीवन यादव, छात्र नेता पवन पटेल, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष हिमांशु यादव, परमेंद्र यादव, शिवकुमार, धर्मेंद्र यादव, प्रेम गिरी, मुस्ताक खान, अरविंद कुमार, उमाशंकर, रमेश यादव, सिद्धार्थ यादव, राम नारायण सिंह, प्रदीप कुमार, राम नरेश यादव, जितेंद्र यादव, चंदन, नरेंद्र यादव, पंकज यादव, पवन पटेल,मोहित पाठक, खुर्शीद आलम, विनोद निषाद इत्यादि लोग मौजूद रहे।

Translate »