रमेश कुमार कुशवाहा/मनोज मौर्या
घोरावल (सोनभद्र) – विकास खण्ड घोरावल के ग्राम पंचायत डोहरी मे राजगढ़ सम्पर्क मार्ग व घोरावल सम्पर्क मेन रोड को जोड़ने वाले सड़क में नहर पर बिते क्ई दशक बनी पुलिया जर्जर हो चुकी है जिससे कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है। सड़क पर बनी पुलिया मुख्यतः क्ई गांवों को जोड़ती है जिसमें डोहरी, कोहरवल, खजुरी, बेलाव तथा राजकीय महिला विद्यालय एवं साधन सहकारी समिति डोहरी को जाने वाली मुख्य सड़क भी है। पिछले दो वर्षों से नहर पर बनी पुलिया पुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है इसी रास्ते से किसान अपने धान, गेहूं को लेकर सरकारी साधन समिति पर जाते है और किसान अपने धान, गेहूं लदे ट्रैक्टर को जान जोखिम में डालकर पुलिया को पार कर गोदाम पर पहुंचते हैं अगर समय रहते पुलिया की मरम्मत नहीं कराई गई तो गेहूं बेचने का सीजन फिर आ रहा है और कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। ग्रामीणों ने उक्त पुलिया की निर्माण की मांग संबंधित विभाग के अधिकारियों से की है।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal