रोहित कुमार त्रिपाठी
ईमलीपुर (सोनभद्र) । बिती रात लगभग दो बजे गांव मिसिरा मे छोटे पटेल पुत्र जगदीश सिंह के बरामदे में विशालकाय मगरमच्छ बैठा हुआ था। नित्य क्रिया करने हेतु गृह स्वामी ने जब दरवाजा खोला तो देखकर भयभीत हो गए कुछ देर बाद स्पष्ट हुआ कि मगरमच्छ है। तुरंत एक दूसरे के द्वारा परिजनों में सूचना पहुंच गई और यह सूचना स्थानीय प्रशासन को दी

गई सूचना मिलते ही प्रशासन मौके पर पहुंचकर वन विभाग को आदेशित किया। वन विभाग के दरोगा शिवम सिंह अपने साथी के साथ पहुंचकर गांव वालों की मदद से मगरमच्छ को पकड़कर काफी मस्कत के बाद बांधा गया। ग्रामीणों ने बताया कि यह मगरमच्छ हफ्तों से गोपाल सिंह निवासी अरंगी के तालाब में था वहां भी वन विभाग की टीम पकड़ने के लिए पहुंची थी परंतु कामयाब नहीं हो पाई थी। आज सुबह वन विभाग द्वारा मगरमच्छ को छोड़ने के लिए वाहन द्वारा मुक्खा फाल भेज दिया गया तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की साँस ली।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal