डाला – यूपी बोर्ड के पहले दिन परीक्षा को लेकर छात्रों में दिखा उमंग सख्त तलाशी के बीच यूपी बोर्ड की ओर से बनाए गए केंद्र में पूर्ण हुआ हिंदी का पेपर नगर में यूपी बोर्ड हाई स्कूल की पहली परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। नगर में बनाए गए परीक्षा केंद्र आदित्य बिड़ला इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रधानाध्यापक ने बताया की प्रथम पाली में हाईस्कूल हिंदी की परीक्षा में ओबरा इंटर कॉलेज, इस्लामिया इंटर कॉलेज, इंटर कॉलेज पनरक्ष, आदित्य बिड़ला इंटर कॉलेज के कुल 342 परीक्षार्थी शामिल हुए जबकि 21 छात्र-छात्राओं ने हिंदी की परीक्षा छोड़ दी। परीक्षार्थियों ने कहा कि पेपर अच्छा हुआ है।
सरल पेपर आने के कारण छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे। बारहवीं की द्वितीय पाली में कुल 300 छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए जबकि 5 बच्चे अनुपस्थित रहे। आदित्य बिड़ला इंटरमीडिएट कॉलेज से हिंदी की परीक्षा देकर निकले छात्र छात्राओं ने कहा कि प्रश्न पत्र सरल आया था। जिसे हल करने में कोई दिक्कत नहीं हुई तथा कोविड नियमो का पालन कराया जा रहा था परीक्षा केंद्र पर मास्क व सेनेटाइजर की व्यवस्था कराई गई थी तथा हर कमरा सीसीटीवी कैमरों से लैस था। द्वितीय पाली में 12वीं का परिक्षा देने आए ओबरा शिक्षा निकेतन, ओबरा इस्लामिया इंटर कॉलेज, ओबरा इंटर कॉलेज, के छात्रों से जब बात की गई तो छात्रों ने बताया कि इस बार व्यवस्थाएं अच्छी देखने को मिली वही नकल विहीन परीक्षा कराने हेतु सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। छात्रों ने बताया की कोविड-19 नियमों का पालन भी कराया गया। इस दौरान ज्यादातर बच्चों ने चेहरे पर मास्क भी लगा रखे थे। छात्राओं ने बताया कि परीक्षा के दौरान सभी प्रकार की सुविधाएं देखने को मिली परीक्षा देने में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं थी ।