पंकज सिंह

लम्बे समय से बीडीओ विहीन था ब्लॉक
म्योरपुर (सोनभद्र) । विकास खंड म्योरपुर मे लंबे समय से स्थायी बीडीओ विहीन चल रहा था कार्य वाहक बीडीओ बभनी द्वारा म्योरपुर विकास खण्ड में विकास कार्य संचालित हो रहे थे। सोमवार को नए खण्ड विकास अधिकारी नीरज तिवारी ने पद भार ग्रहण किया, इसके पूर्व राबर्ट्सगंज भी रह चुके है।चुनाव से पूर्व म्योरपुर बीडीओ रहे शिव नारायण सिंह का स्थानांतरण हो गया था इसी दौरान विधानसभा चुनाव के कारण आदर्श आचार संहिता लागू हो जाने से बभनी बी डी ओ को म्योरपुर का अतिरिक्त कार्य भार दिया गया था । नवागत बी डी ओ के प्रभार ग्रहण के बाद प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष प्रेम चंद यादव ने हर्ष प्रगट करते हुए कहा कि अब विकास कार्यो को गति मिलेगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal