होली के रंग से धुल गया कोरोना का डर, नगरवासियों ने जमकर खेली होली

ग्रामीण अंचलों में शनिवार को होली का त्यौहार मनाया गया


सत्यदेव पांडे


चोपन। नगरवासियों ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ जमकर होली खेला और एक दुसरे पर खूब रंग बरसाया व साथ ही डीजे बजाकर जगह-जगह जमकर डांस भी किया । होलिका दहन के बाद गुरुवार की रात से ही रंग गुलाल लगाने का सिलसिला शुरू हो गया था। जो शुक्रवार को दिन भर चलता रहा। जैसे ही सुबह हुआ लोग बाग नगर में होली खेलने के लिए सड़क पर निकल पड़े तो वही कालोनियों, मोहल्लों में डीजे , साउंड की धुन में बजते होली गीतों के बीच मस्ती के रंग में सराबोर हो गए। बच्चों की पिचकारी से खूब रंग बरसा। नगर के गौरव नगर,अवकाश नगर,हिल कॉलोनी,अग्रवाल मार्केट,हाइडिल कालोनी,प्रितनगर,चोपन बैरियल इत्यादि

जगहो पर जमकर होली खेली गई। दोपहर एक बजे तक होली का जश्न चहुंओर उमंगे भरता नजर आया। युवाओं की टोलियां सड़क पर निकली। हर चेहरे लाल, पीले नीले हरे नजर आए। पूरा नगर रंगों की मस्ती से सराबोर रहा। कहीं होली खेले रघुवीरा तो कहीं रंग बरसे भीगे चुनर वाली …फिल्मी गीतों पर लोग थिरकते नजर आए। रंग लगाने की होड़ मची रही। भाईचारे के इस पर्व पर गले मिलकर होली की मुबारकबाद देने की परंपरा भी खूब निभाई गई। घरों में खूब पकवान भी पके। गुझिया की महक हो या फिर पापड़। एक दूसरे के घर पहुंचकर शिष्टाचार की परंपरा भी खूब निभाई गई। वहीं ग्रामीण अंचलों में शनिवार को ज्यादातर लोगों ने होली मनाई जहाँ ढोलक झाल पर पारंपरिक फागुआ गित गाकर भांग और ठंडई के साथ होली के रस में सराबोर रहे।

Translate »