कोटेदार की मनमानी से ग्रामीण हुए परेशान

घोरावल-सोनभद्र(रमेश कुमार कुशवाहा)- विकास खण्ड घोरावल के पनौली गांव के कोटेदार पर राशन चोरी का ग्रामीणों ने आरोप लगाया है। बताते चलें कि घोरावल ब्लाक के पनौली ग्राम पंचायत में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर दिनांक 15 मार्च को राशन का वितरण हो रहा था तभी ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया ग्रामीणों का आरोप था कि कोटेदार राजेश के द्वारा कुछ व्यक्तियों को रिफाइंड तेल दिया जा रहा है और कुछ लोगों को नहीं दिया जा रहा है। पूछने पर कहा जा रहा है कि

रिफाइंड तेल खत्म हो गया है तो कहां से दूं। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया की कोटेदार द्वारा हमेशा कम गल्ला दिया जाता है। राशन धारक प्रेम नाथ कोल ने बताया कि हर बार एक यूनिट पर एक किलो कम कर गल्ला दिया जाता है। इस मौके पर दशरथ मौर्य, राजनाथ पाल, दीपक सिंह, श्यामलाल बियार, गुड़िया, चंद्रावती ने बताया कि चना भी कम दिया जा रहा है और रिफाइंड तेल नहीं दिया जा रहा है जहां योगी सरकार सरकारी योजनाओं से गरीबों को लाभान्वित करना चाह रही हैं वहीं इस तरह की मनमानी के कारण गरीब अपने हक से वंचित रह जा रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि इस बाबत कई बार उच्चाधिकारियों से शिकायत की गई परंतु कोई भी कार्रवाई अभी तक नहीं हुई।

Translate »