रामजियावन गुप्ता
बीजपुर(सोनभद्र)- चार्टर एकाउंटेंट शालू गर्ग ने डी ए वी पब्लिक स्कूल,एन टी पी सी,रिहंदनगर के विद्यार्थियों का मार्ग दर्शन किया। उन्होंनेे कहा कि डीएवी स्कूल एक बेहतरीन शिक्षण संस्थान है। यहां विद्वान, अनुशासन प्रिय एवं प्रशिक्षित शिक्षक उपलब्ध हैं। मेरी उपलब्धि में विद्यालय का अहम योगदान है। शालू गर्ग ने वाणिज्य एवं अर्थशास्त्र विषय के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आप इन विषयों के
माध्यम से अपना भविष्य संवार सकते हैं। वित्त एवं वाणिज्य के क्षेत्र में बेहतरीन संभावनाएं उपलब्ध हैं।आप सीए के साथ-साथ फाइनेंस में बिजनेस मैनेजमेंट करके विभिन्न व्यवसायिक संस्थानों में सीईओ के पद तक जा सकते हैं।अपना स्टार्टप की शुरुआत भी कर सकते हैं। अर्थशास्त्र में विशेष योग्यता प्राप्त कर राष्ट्र के विकास अहम में योगदान दे सकते हैं। इस अवसर पर पंकज अग्रवाल ने भी विद्यार्थियों का मार्ग दर्शन किया। ज्ञातव्य हो कि शालू गर्ग और पंकज अग्रवाल दोनों ने डीएवी स्कूल रिहंदनगर से बारहवीं पास करने के बाद
दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री हासिल किया है। शालू गर्ग बारहवीं पास करने के बाद मात्र चार वर्षों में सीए की परीक्षा उत्तीर्ण कर विद्यालय और इस क्षेत्र का नाम रौशन किया है। शालू गर्ग एन सी आर में अपनी कंपनी चलाती है।पंकज अग्रवाल मुम्बई से बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई पूरी करने के बाद अपने बिजनेस को आगे बढ़ा रहे हैं। विद्यालय के प्राचार्य श्री राजकुमार ने मोमेंटो प्रदान कर शालू गर्ग और पंकज अग्रवाल को सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों के साथ- साथ जीव विज्ञान के वरिष्ठ शिक्षक डॉ राजेश कुमार श्रीवास्तव, वाणिज्य विषय के शिक्षक भक्तरंजन पाणिग्रही, सामाजिक विज्ञान के शिक्षक अनन्त मोहन के साथ पूरा विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।