
रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) गुरुवार की अपराहन रिहंद परियोजना के मटेरियल गेट के सामने एक मटेरियल लदा ट्रेलर बिना चालक के ही तेज रफ्तार से चल कर एक बाइक को रौंद भारी भरकम नीम के पेड़ से जा टकराया जिसमें बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया वही पेड़ के नीचे बैठे तीन युवकों ने भागकर जान बचाई। जानकारी के अनुसार ट्रेलर भिवाड़ी हरियाणा से मटेरियल लेकर एनटीपीसी परियोजना आया था ट्रेलर चालक ने लापरवाही करते हुए बिना हैंडब्रेक वह ओट लगाए ट्रेलर को एक ढलान पर खड़ा कर माल की एंट्री

करवाने मटेरियल सेक्शन चला गया व पीछे से ट्रेलर बिना चालक के ही चलने लगा वही कांट्रैक्टर कॉलोनी निवासी मूसई सिंह अपनी बाइक पर गेट के सामने खड़े थे उनकी बाइक को बुरी तरह ट्रेलर ने रौंद दिया जिससे मूसई सिंह को गंभीर चोट आई उनका बाया पैर ऐड़ी से लेकर पंजे तक कट गया घायल अवस्था में मूसई सिंह को रिहंद धन्वंतरी चिकित्सालय ले जाया गया वही नीम के पेड़ के पास बैठे तीन अन्य युवकों ने भागकर जान बचाई बताया जा रहा है कि अगर सड़क के बीच में पुराना भारी-भरकम नीम का पेड़ ना होता तो किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता था क्योंकि ढलान होने की वजह से ट्रेलर बिना चालक के ही तेज गति से दौड़ रहा था।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal