
रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) अजीरेश्वर महादेव मंदिर जरहा के ग्राउंड में बुधवार को स्व. रामलखन जायसवाल स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का उदघाटन मुख्य अतिथि गणेश शर्मा और डॉ ब्रम्हजीत सिंह ने फीता काटकर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया। टूर्नामेंट के उदघाटन मैच जरहा ए और सिरसोती ए के बीच खेला गया जिसमें जरहा ए विजयी रहा और दूसरा मैच सिरसोती बी और वाड्रफ़नगर जिसमे वाड्रफ़नगर विजयी तीसरा मैच वाड्रफ़नगर और जरहा जिसमे वाड्रफ़नगर विजयी रहा। 13 मार्च तक चलने इस टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की टीमें भाग ले रही हैं। टूर्नामेंट को सफल बनाने में समिति के राजकुमार सिंह, ज्ञानचंद जायसवाल,संतोष जायसवाल रवि गुप्ता, प्रधान प्रतिनिधि विनोद भारती श्याम सुंदर जायसवाल विशेष योगदान रहा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal