बीजपुर(रामजियावन गुप्ता) विगत रविवार की दोपहर एनटीपीसी परियोजना आवासीय परिसर का डोडहर गेट का ताला सपा नेत्री रुखसाना बेगम व उनके कार्यकर्ताओं द्वारा हैम्बर व हथौड़े से तोड़ देने के मामले में एनटीपीसी रिहंद परियोजना के उप महाप्रबंधक जाकिर खान की तहरीर पर मंगलवार को स्थानीय थाने में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।गौरतलब हो कि विगत 3 साल से एनटीपीसी परियोजना आवासीय परिसर का डोडहर गेट कोविड सुरक्षा नियमों के कारण एनटीपीसी प्रबंधन ने बंद कर दिया था जिसको चुनाव से एक दिन पहले सपा नेत्री ने हैम्बर व हथौड़े से ताला तोड़ दिया एनटीपीसी रिहंद प्रबंधन द्वारा मामले की तहरीर मंगलवार को स्थानीय थाने में दे दी ।तहरीर मिलने के बाद हरकत में आई पुलिस ने लोक संपत्ति क्षति सहित अन्य धाराओं में सपा नेत्री रुखसाना बेगम व उनके अज्ञात कार्यकर्ताओं के विरुद्ध मामला पंजीकृत कर जांच में जुट गई।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal