बस दुर्घटना में दिवंगत CISF जवान कृष्णवीर सिंह को पुलिस लाइन में शोक संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजली की गई अर्पित

सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। बीती रात्रि में सीआईएसएफ की एच ईसीएल विशाखापत्तनम 535 डेल्टा कम्पनी यूनिट नं-846/535 बटालियन जनपद कुशीनगर पडरौना से छठवें चरण का चुनाव सम्पन्न कराकर बस संख्या यूपी-14 एफटी 6051 से ओबरा सोनभद्र जा रहे थे। कि वाराणसी-शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर स्थित मारकुण्डी घाटी के मोड़ पर उक्त बस अनियंत्रित होकर खाई में चली गयी, इस दुर्घटना में सीआईएसएफ आरक्षी कृष्णवीर सिंह पुत्र योगेन्दर सिंह निवासी ग्राम सलोनी थाना बहादुरगंज जनपद गाजियाबाद उ0प्र0 की मौके पर ही मृत्यु हो गयी व 08 अन्य जवान घायल हो गए। जिनको स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल इलाज हेतु जिला चिकित्सालय लोढ़ी रा0गंज सोनभद्र में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर रुप से घायल दो जवानों को ट्रामा सेटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। आज पुलिस

लाइन में दिवंगत CISF आरक्षी कृष्वीर सिंह को जिलाधिकारी सोनभद्र टी0के0 शिबू , पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अमरेन्द्र प्रसाद सिंह सहित अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय विनोद कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन् विजय शंकर मिश्रा, क्षेत्राधिकारी नगर राजकुमार त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी सदर आशीष मिश्रा, द्वारा पुष्प अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धाजंली दी गयी। इस मौके पर प्रतिसार निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह सहित पुलिस लाइन/पुलिस कार्यालय में नियुक्त अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण व CISF के जवान मौजूद रहे ।

Translate »