सीआईएसएफ ने धूमधाम से मनाया स्थापना दिवस

रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) शनिवार को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल का स्थापना दिवस बल के आवासीय परिसर में धूमधाम से मनाया गया।आयोजन के मुख्य अतिथि रिहंद परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक देवव्रत पाल ने ध्वजारोहण कर आयोजन का उद्घाटन किया।सीआईएसएफ बल के जवानों ने मुख्य अतिथि को सलामी देकर भव्य परेड का आयोजन किया साथ ही बल के जवानों ने रिफ्लेक्स शूटिंग का भी प्रदर्शन किया वही अग्निशमन दस्ता ने अपने हैरतअंगेज कारनामों से उपस्थित दर्शक जनों का मन मोह लिया मुख्य अतिथि देवव्रत पालने अपने संबोधन में सीआईएसएफ के जवानों की जमकर

तारीफ करते हुए कहा की सीआईएसएफ के जवान अपनी जान की परवाह न करते हुए देश की सुरक्षा के साथ औद्योगिक संस्थाओं की भी सुरक्षा करते हैं उप समादेष्टा प्रदीप कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि सीआईएसएफ अपना 53 वा स्थापना दिवस मना रहा है सीआईएसएफ के जवान सदैव निष्ठा कर्तव्य पालन एवं इमानदारी से कार्य करते हैं

इसी बीच मुख्य अतिथि देवव्रत पाल ने शांति के प्रतीक के रूप में आसमान में रंग-बिरंगे बैलून छोड़कर आपसी समर सत्ता बनाए रखने का संदेश दिया।एक सप्ताह से मनाए जा रहे सुरक्षा दिवस समारोह के दौरान बल के आवासीय परिसर में आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता एवं क्विज कंपटीशन के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया। परेड का नेतृत्व निरीक्षक मनीष कुमार द्वारा किया गया कार्यक्रम का समापन उप समादेष्टा प्रदीप कुमार द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के बाद किया गया। इस मौके पर सहायक कमांडेंट देवचंद रिहंद परियोजना के महाप्रबंधक गण एवं अधिकारीगण बल के जवान महिलाएं एवं बच्चे उपस्थित रहे।

Translate »