संजय सिंह/दिनेश गुप्ता
चुर्क(सोनभद्र)। जेपी इंडस्ट्रियल कांप्लेक्स चुर्क में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 4 मार्च शुक्रवार को 51वां राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों एवं संविदा कर्मियों को सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने की शपथ दिलाई गई। कारखाने में कार्यरत संविदा कर्मी कर्मचारियों श्रमिकों के प्रति जागरूक करने के लिए कंपनी के यूनिट हेड पी के सिंघानिया एवं वरिष्ठ

महाप्रबंधक सुधीर मिश्रा के मार्गदर्शन में कंपनी में कार्यरत फायर एवं सेफ्टी विभाग के अधिकारी शशीकांत यादव के कुशल नेतृत्व में कारखाना परिसर में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आरएन यादव ने हेलमेट की महत्ता के बारे में सभी कर्मचारियों एवं श्रमिकों को समझाया एवं लोगों को उचित पीपीई पहनने की सलाह दी। राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह समारोह के शुभारंभ अवसर पर

महाप्रबंधक विद्युत संजय सरन ने सुरक्षा स्वास्थ्य की शपथ दिलाई। इस अवसर पर धर्मेंद्र, मनोज अग्रवाल, अखिलेश श्रीवास्तव, डीपी त्रिपाठी, आदर्श श्रीवास्तव, एवं नीरज गौड इत्यादि अधिकारीगण एवं फायर सेफ्टी विभाग के शशि शेखर वरुण शाह ,कल्याण देव, अरविंद कुमार, उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन फायर एवं सेफ्टी विभाग के अधिकारी शशिकांत यादव ने किया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal