बीजपुर(सोनभद्र)डीएवी पब्लिक स्कूल, एन टी पी सी, रिहंदनगर में ऋषि बोध उत्सव का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम महर्षि दयानंद की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया। उसके बाद धर्मशिक्षिका गीता चतुर्वेदी ने वेद मंत्रोचार के द्वारा हवन संपन्न करवाया। आज के हवन के मुख्य यजमान प्रसिद्ध समाजसेवी
राम प्रकाश द्विवेदी अपनी पत्नी के साथ तथा प्रियंका श्रीवास्तव एवं डॉ राजेश कुमार श्रीवास्तव संयुक्त रूप से रहे। इस हवन कार्यक्रम में पत्रकार एवं समाज सेवी अनिल त्रिपाठी,एन टी पी सी के मानव संसाधन विभाग के अवकाश प्राप्त अधिकारी बाल कृष्णन शेषण , पवन द्विवेदी के साथ साथ अनेक
अभिभावक, बच्चे एवं उनकी माताएं शामिल हुई। प्राचार्य श्री राजकुमार ने अपने संबोधन में कहा कि महर्षि दयानंद एक युग प्रवर्तक, युग द्रष्टा एवं महान समाज सुधारक थे;जिनका भारत के इतिहास में अद्वितीय स्थान है। आज के दिन ही दयानंद जी को ईश्वर की खोज के प्रति बोध हुआ था। इस अवसर पर श्री राम प्रकाश द्विवेदी ने डीएवी रिहंदनगर द्वारा आधुनिक शिक्षा के साथ साथ नैतिक शिक्षा के क्षेत्र में दिये जा रहे अभूतपूर्व योगदान की तारीफ की। उन्होंने कहा कि नैतिक शिक्षा के बिना कोई भी शिक्षा अधूरी है। डीएवी नैतिक शिक्षा के द्वारा बच्चों को संस्कारवान बनाती है। यहां के अनेक विद्यार्थी बड़े होकर ईमानदार, देशभक्त एवं कर्त्तव्य निष्ठ नागरिक बनकर देश की सेवा कर रहे हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि आने वाले समय में डीएवी विद्यालय राष्ट्र और समाज के प्रति समर्पण के भाव से निरंतर अग्रसर रहेगा।
बताते चलें कि राम प्रकाश द्विवेदी जी के पुत्र घनश्याम द्विवेदी, ‘असिस्टेंट कमिश्नर टैक्स’ इसी विद्यालय के छात्र रहे हैं। शांति पाठ एवं प्रसाद वितरण के साथ इस कार्यक्रम का समापन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से बृजराज शर्मा, डॉ आर के झा, विजय तिवारी, डॉ डी लाल, समता सिंह, राजलक्ष्मी शेषण, भक्तरंजन पाणिग्रही, सौरभ कुमार, जय सिंह, नरेश जायसवाल आदि के साथ पूरा विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।