म्योरपुर में भाजपा प्रत्याशी के रोड़ शो में उमड़ा कार्यकर्ताओ का जन सैलाब

दुद्धी 403 विधान सभा से भाजपा समर्थित प्रत्याशी ने मतदाताओं से डोर टू डोर किया जन सम्पर्क

म्योरपुर/पंकज सिंह

विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति पार्टियों की सरगर्मी तेज हो गई है शनिवार भाजपा कार्यालय से सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ दुद्धी 403 के प्रत्याशी रामदुलारे गोड़ द्वारा रोड़ शो एवं डोर टू डोर जन संपर्क पूरे बाजार में किया गया। रोड़ शो पूरे बाजार में घूमते हुए खेल मैदान में जा एक सभा मे परिवर्तित हो गयी भाजपा प्रत्याशी राम दुलारे गोड़ ने अपने सम्बोधन में कहा कि भाजपा पार्टी का एक छोटा सा

सिपाही भी विधायकी लड़ सकता है भाजपा पार्टी में परिवार वाद नही चलता उन्होंने कहा कि इस समय चुनाव आया है तो बहुत सारी पार्टियां बरसाती मेढक की तरह मैदान में उतर गई है। मतदाताओं से अपील किया कि 7 मार्च को पहले आप मतदान करे उसके बाद ही जल पान करे भारी संख्या में भाजपा को वोट देकर योगी जी को पुनः मुख्यमंत्री बनाए। इस दौरान भाजपा पन्नालाल जायसवाल, दीपक सिंह, गणेश जायसवाल, विष्णुकांत दुबे, मोहरलाल खरवार, अमरकेश सिंह, सुजीत कुमार सिंह आदि सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद रहे।

Translate »