पार्टी कार्यालय का परमिशन न होने पर कराया गया बन्द
म्योरपुर/पंकज सिंह
म्योरपुर स्थानीय कस्बा में सोमवार को आदर्श चुनाव संहिता पर्यवेक्षक मृदुल कुमार महन्थ ने कस्बा में स्थित कांग्रेस पार्टी का कार्यालय पहुच परमिशन मांगा तो कागजात ना मिलने पर कांग्रेस पार्टी का कार्यालय को बंद करा दिया। आगे भारतीय जनता
पार्टी का कार्यालय पहुंच परमिशन का कागज मांगा भाजपा पार्टी द्वारा भी परमिशन ना दिखा पाने के कारण भाजपा कार्यालय को भी पर्यवेक्षक द्वारा बंद करा दिया गया। पर्यवेक्षक श्री महंत ने कहा कि किसी भी पार्टी कार्यालय का परमिशन
होना अनिवार्य है सभी दल के पार्टियां अपना अपना परमिशन करा ले उसके बाद ही कार्यालय को खोलें। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग का सख्त आदेश है कि बिना परमिशन किसी भी पार्टी का कोई कार्यालय नहीं खुलेगा।