घोरावल विधानसभा के लिए तेरह प्रत्याशियों के नामांकन-पत्र हुए स्वीकृत

सर्वेश श्रीवास्तव/आशुतोष कुमार सिंह

सोनभद्र- विधानसभा चुनाव के नामंकन पत्रों की जांच शुक्रवार को नामांकन कक्ष विधानसभा 400 घोरावल प्रेक्षक और सभी अभ्यर्थियों और प्रस्तावको की उपस्थिति में रिटर्निंग ऑफिसर रमेश कुमार और सहायक रिटर्निंग ऑफिसर सुनील कुमार द्वारा की गई । रिटर्निंग ऑफिसर ने बताया कि कुल 24 नामांकन पत्रों में से 20 स्वीकार किये तथा 4 रद्द किए गए।
बताते चलें कि नामांकन की अवधि में घोरावल विधानसभा के नामांकन कक्ष मे 15 अभ्यर्थियों द्वारा 24 सेट में नामांकन दाखिल किया गया था । शुक्रवार को नामांकन पत्रों की जांच के बाद भाजपा के डॉ अनिल कुमार मौर्या, बसपा के मोहन सिंह कुशवाहा,सपा के रमेश चंद्र दुबे, कांग्रेस की विदेश्वरी सिंह राठौर, समेत आप के रमाशंकर के नामांकन पत्र को सही पाया गया जिसे स्वीकृत किया गया तथा सुरजीत सिंह अपना दल (कमेरावादी),राम चरन (राष्ट्रवादी पार्टी आफ इंडिया) का एक

सेट स्वीकृत एवं एक सेट रद्द हुआ । वही अनिता जदयू,रानी सिंह जन अधिकार पार्टी, सुरेश भाकपा माले तथा सरिता सिंह, राजेश कुमार ,बीरबल के एक एक सेट नामांकन सही पाया गया। रानी सिंह का फार्म अ और ब बीरबल से पूर्व का था और बीरबल के फार्म अ और ब फार्म में पूर्व घोषित प्रत्याशी के स्थापन्न का खंडन न किये जाने के कारण स्वतंत्र अभ्यर्थी के रूप में स्वीकृत किया गया। दूर विजय (सुभासपा) और रमेश (मूल निवासी अधिकार पार्टी) के नामांकन में निर्धारित अवधि में नोटिस दिए जाने के बाद भी सही प्रपत्र के उपलब्ध न कराए जाने के कारण रद्द किया गया है। इस प्रकार से घोरावल विधान सभा मे 13 अभ्यर्थियों के 20 नाम निर्देशन पत्र स्वीकृत तथा 4 अभ्यर्थियों के 4 फार्म रद्द किए गए है। नाम वापस लेने वाले उम्मीदवार 21 फरवरी को दोपहर 3 बजे तक नामांकन कक्ष में ही नामांकन पत्र वापस ले सकते है।

Translate »