घोरावल पुलिस व अपराध शाखा को मिली बड़ी सफलता, स्वर्ण व्यवसायी से एक करोड़ की फिरौती मांगने वाले शातिर अपराधी गिरफ्तार

सोनभद्र- पिछले सप्ताह पन्नालाल गुप्ता पुत्र स्व0 हरिशंकर गुप्ता निवासी वार्ड नं0 10, कस्बा व थाना घोरावल, जनपद सोनभद्र द्वारा सूचना दी गयी कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा दिनांक 06.02.2022 को उनके मोबाइल नम्बर पर फोन कर एक करोड़ फिरौती की मांग की गयी है । इस सूचना पर थाना घोरावल पर मु0अ0सं0 32/2022 धारा 384 भादवि बनाम अज्ञात का अभियोग पंजीकृत किया गया था । घटना मे संलिप्त अज्ञात अभियुक्तों को प्रकाश में लाने व शीघ्र गिरफ्तारी हेतु अमरेन्द्र प्रसाद सिंह, पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक जनपद सोनभद्र द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय), अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) तथा क्षेत्राधिकारी घोरावल को विशेष निर्देश दिये गये । क्षेत्राधिकारी घोरावल के निकट पर्यवेक्षण में अपराध शाखा की स्वाट/एसओजी/सर्विलांस टीम व प्रभारी निरीक्षक थाना घोरावल की संयुक्त टीम का गठन किया गया । इस टीम द्वारा निरन्तर प्रयास कर धमकी देने वाले फोन का लोकेशन ज्ञात किया गया तो धमकी दिये जाने वाले फोन का लोकेशन टावर सारडीह, थाना आसपुर देवसरा, जनपद प्रतापगढ़ ज्ञात हुआ। सर्विलांस सेल द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस टीम जनपद प्रतापगढ़ रवाना हुयी तथा मोबाइल फोन के लोकेशन के आधार पर पुलिस टीम जब चांदा से पट्टी जाने वाली सड़क पर ग्राम रामनगर में पुलिया के पास पहुंची तो दो व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किये जिन्हें पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्तियों के पास से दो अदद चोरी के फोन बरामद हुये जिसमें से एक फोन का प्रयोग धमकी दिये जाते समय किया गया था। पूछताछ के दौरान इनके द्वारा जुर्म स्वीकार किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी का विवरण निम्नवत है –

गिरफ्तारी का विवरण –
1. अंकित मिश्रा पुत्र राधेश्याम मिश्रा उर्फ श्यामू निवासी ग्राम रामनगर, थाना चांदा, जनपद सुल्तानपुर ।
2. आयुष मिश्रा उर्फ सागर उर्फ गुड्डु पुत्र राधेश्याम उर्फ श्यामू निवासी ग्राम रामनगर, थाना चॉदा, जनपद सुल्तानपुर ।

आपराधिक इतिहास ( अंकित मिश्रा )-
01. मु0अ0सं0 201/2017 धारा 394, 411 भादवि, थाना चिन्हट, जनपद लखनऊ ।
02. मु0अ0सं0 632/2019 धारा 392, 323, 504, 506 भादवि, थाना चांदा, जनपद सुल्तानपुर ।

आपराधिक इतिहास ( आयुष मिश्रा )-

  1. मु0अ0सं0 632/2019 धारा 392, 323, 504, 506 भादवि थाना चांदा, सुल्तानपुर ।

बरामदगी का विवरण –
1. एक अदद मोबाइल फोन रियलमी 6 ए ।
2. एक अदद घटना मे प्रयुक्त मोबाइल फोन वन प्लस । उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के संदर्भ में थाना घोरावल पर मु0अ0सं0 32/2022 धारा 34, 411, 414, 201, 384 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित है ।

पुलिस टीम का विवरणः-
01. नि0 मो0 साजिद सिद्धीकी, प्रभारी एसओजी, जनपद सोनभद्र ।
02. प्र0नि0 श्री देवतानन्द सिंह, थाना घोरावल, जनपद सोनभद्र ।
03. उ0नि0 सरोजमा सिंह, प्रभारी सर्विलांस सेल, जनपद सोनभद्र ।
04. उ0नि0 देवेन्द्र प्रताप सिंह, चौकी प्रभारी कस्बा घोरावल, जनपद सोनभद्र ।
05. उ0नि0 अमित त्रिपाठी, प्रभारी स्वाट टीम, जनपद सोनभद्र ।
06. हे0का0 अरविन्द सिंह, हे0का0 अमर सिंह, हे0का0 शशि प्रताप सिंह, का0 हरिकेश यादव, का0 रितेश पटेल स्वाट/एसओजी टीम जनपद सोनभद्र ।
07. का0 सौरभ राय, का0 दिलीप कश्यप, का0 अमित सिंह, का0 प्रकाश सिंह सर्विलान्स सेल अपराध शाखा, जनपद सोनभद्र ।
08. हे0का0 हरिनारायण यादव, हे0का0 चन्द्रशेखर यादव, थाना घोरावल, जनपद सोनभद्र ।

इस सराहनीय कार्य को करने वाली पुलिस टीम के उत्साहवर्द्धन हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा नगद रूपये 25000-/ पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है ।

Translate »