नोडल अधिकारी की जांच में धान खरीद में मिली गड़बड़ी

40 किलोग्राम की जगह 41 किलो 5 सौ ग्राम मिला बोरे में धान

सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- प्रदेश में विधान सभा चुनाव अपने चरम पर है और किसानों की समस्याओं के निदान के लिए हर पार्टी मंच से दम्भ भी भर रही है।यहां तक कि अभी तक जिन भी पार्टियों ने घोषणा पत्र जारी किया है उनसे यही लगता है कि पार्टी चाहे जो भी हो यही दिखाने की कोशिश की गई है किसान व उनकी समस्या उनके एजेंडे में प्रमुख स्थान रखते हैं।
पर यदि किसानों की समस्याओं पर सरकारी मशीनरी थोड़ा भी संजीदगी से कार्य करती तो किसानों की इतनी दुर्दशा न हो रही होती। वर्तमान साल चुनावी वर्ष है इसके बावजूद भी किसान को अपनी उपज (धान) बेचने के लिए जिस तरह से अधिकारियों व मिलरों के कॉकस से जूझना पड़ रहा है उसकी एक बानगी शुक्रवार को उस समय देखने को मिली जब मंडी परिसर स्थित भारतीय खाद्य निगम के क्रय केंद्र पर लखनऊ से

धान खरीद के नोडल अधिकारी जांच को पहुंचे।
बताते चलें कि वहां उपस्थित किसानों ने उनसे शिकायत की कि उक्त क्रय केंद्र पर नियमानुसार 40 किलो की जगह प्रति बोरी 500 ग्राम अधिक मात्रा में धान की तौल की जा रही है। शिकायत के बाद वहां उपस्थित किसान नेताओं व पत्र प्रतिनिधियों के समक्ष जब नोडल अधिकारी ने उक्त क्रय केंद्र पर पूर्व में तौल की गई धान की बोरियों में से रेंडमली कुछ बोरों की अपने सामने तौल कराई तो किसी बोरी का वजन 41 किलो 200 ग्राम तो किसी का 41 किलो 150 ग्राम निकला।
उल्लेखनीय है कि नियमानुसार एक बोरी में 40 किलोग्राम धान की तौल की जानी है अब उसमें यदि बोरी का वजन भी मिला लिया जाय तो धान सहित बोरे का वजन 40.600 किलोग्राम होना चाहिए क्योंकि बोरे का वजन 600 ग्राम होता है।ऐसे में जब धान खरीद के प्रदेश सरकार के नोडल के सामने किसानों की शिकायत सही पाई गई। इससे यह तो साफ है कि धान क्रय केंद्र प्रभारी व मिलरों के बीच कोई न कोई दुरभि संधि अवश्य ही है और इसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है। अब सवाल यह भी है कि जब धान खरीद के प्रदेश सरकार के सबसे बड़े अफसर की जांच में यह बात साफ हो गई कि प्रति बोरी 500 ग्राम तक अधिक धान किसानों से लिया जा रहा है तो उसके लिए जिम्मेदार लोगों पर क्या कार्यवाही की जाएगी! सबसे चौकाने वाली बात यह रही कि जब पत्र प्रतिनिधीयों को पता चला कि मंडी परिसर स्थित धान खरीद सेंटर की जाँच करने प्रदेश सरकार में विशेष सचिव एके सिंह जो धान खरीद के नोडल अधिकारी भी हैं आये हैं ,वहां पहुंच गए और उनकी जांच में तौल में बोरे में 40.400 की जगह 41.200 किलोग्राम धान मिलने पर तथा किसानों से अधिक मात्रा में धान लेने के बावजूद अपने कागज में कम मात्रा में धान अंकित करने पर उनसे उनका जबाब जानना चाहा तो वह बिना जबाब दिए ही गाड़ी में बैठ कर वहां से चल दिये। वही पूर्वांचल नव निर्माण किसान मंच के नेता गिरीश पांडेय ने कहा कि किसानों के शोषण को मंच कत्तई बर्दास्त नहीं करेगा।उन्होंने बताया कि पूरे जिले में किसानों से प्रति बोरी 40 किलो की जगह 40 किलोग्राम 500 ग्राम जबर्दस्ती धान लिया जा रहा है। वर्तमान सरकार का किसानों की हितैसी होने दावा बिल्कुल खोखला है ,यदि ऐसा नहीं होता तो धान खरीद में इतने बड़े पैमाने पर घोटाले को अधिकारी अंजाम नहीं दे पाते। किसान नेता श्री पांडेय ने नोडल अधिकारी पर जांच में लीपापोती करने का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि ईमानदारी से धान खरीद की जांच करा कर दंडात्मक कार्यवाई की जाये तो सभी केन्द्र प्रभारी जेल में होंगे।

Translate »