ट्रक के धक्के से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल,एक रिफर

म्योरपुर/पंकज सिंह

म्योरपुर- म्योरपुर थाना अंतर्गत मूर्धवा बीजपुर मार्ग पर स्थित ग्राम किरवील व नधिरा के बीच जंगल के पास बभनी से आ रही आइसर ट्रक ने किरबिल से नधिरा जा रहे बाइक सवार युवकों को धक्का मार दिया जिससे बाइक सवार युवक विशाल पुत्र राम लक्ष्मण (28)व प्रदीप पुत्र शोभनाथ (30) निवासी नधिरा गंभीर रूप से घायल हो गए।घायलों को पुलिस द्वारा 108 एम्बुलेंस से म्योरपुर सीएचसी लाकर भर्ती कराया गया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल प्रदीप को जिला अस्ताल हेतु रिफर कर दिया गया।पुलिस ने ट्रक को पकड़कर अपने कब्जे में ले लिया है और अग्रिम कार्यवाही में लगी हुई थी।

Translate »