म्योरपुर/पंकज सिंह
म्योरपुर और पिपरी थानां के बीच मूर्धवा बीजपुर के आर वाई सिंह घाटी पर ओवर लोड बालू लदे ट्रक के गुल्ला टूटने से गुरुवार की आधी रात से सुक्रवार को 5 बजे खबर लिखे जाने तक जाम लगा हुआ है। सुक्रवार कि सुबह शिवसंकर, लक्ष्मण, बन्धु, आशिक, मकबूल, अजय, फूलमती तेजबली लाल बिहारी सहित लगभग ढाई सौ दिहाड़ी मजदूर जाम के कारण रेनुकूट काम पर नही जा सके।ग्राम प्रधान दिनेश जायसवाल, विकास अग्रहरी,क्षेत्र पंचायत सदस्य अशोक मौर्या, ने जाम के लिए परिवहन विभाग को जिमेवार ठहराते हुए जम कर आलोचना की है कहा है कि एक तरफ मजदूरो की रोटी मॉरी जा रही है दूसरी तरफ ओवर लोड बालू लदे ट्रंको के संचालन से करोड़ो की लागत से निर्मित सड़क टूट रही है परिवहन विभाग राष्ट्र की संपत्ति का नुकसान पहुचा रहा है। बताया कि सांगोबांध म्योरपुर मॉर्ग बभनी आसानडीह मॉर्ग पर दिन रात ओवर लोड वाहन संचालित होकर जिले की ओर जा रहे है यह न जिला प्रशासन को दिख रहा है न ही परिवहन विभाग की नजर पड़ रही है।और आम जनता परेशान हो रही है। उपरोक्त मजदूरो ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट काराते हुए ओवर लोड वाहनों के संचालन पर रोक लगाने की मांग की है ।