वरिष्ठ पत्रकार मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी का किया सारस्वत सम्मान
सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- हिंदी पत्रकारिता के पुरोधा, जनपद के वरिष्ठतम कलमकार मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी को उनकी पत्रकारिता के क्षेत्र में लगभग पांच दशक वर्षों से अनवरत समर्पित रह कर कलम के सिपाही के रूप में देशकाल और समाज की उल्लेखनीय सेवा करने के उपलक्ष में सोमवार को पेंशन बहाली मंच के जिला महामंत्री, युवा समाजसेवी व गायक कलाकार अभिषेक मिश्रा द्वारा सारस्वत सम्मान किया गया। इस दौरान उपस्थित बुद्धिजीवियों को संबोधित करते हुए कला, संस्कृति, शिक्षा और समाज सेवा के क्षेत्र में समान अधिकार रखने वाले गायक कलाकार अभिषेक मिश्रा ने कहा कि पिछले पांच दशक वर्षों से निरंतर अपनी निष्पक्ष एवं निर्भीक लेखनी के माध्यम से 74 वर्षीय चाचा मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी विभिन्न समाचार पत्रों से जुड़कर जो कीर्तिमान स्थापित

किए हैं उसकी जितनी भी सराहना की जाए कम है। उन्होंने यह भी कहा कि आज विषम परिस्थिति में भी चाचाजी प्रिंट मीडिया उतना ही सक्रिय हैं जितना अपने युवा काल में पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहे। श्री मिश्रा ने आगे कहा कि पेंशन बहाली मंच से जुड़े तमाम युवा साथी उनके निर्भीक व निष्पक्ष लेखन शैली और समर्पण से प्रभावित होकर ही उनका सारस्वत सम्मान करने का निर्णय लिए और आज उसे मूर्त रूप देकर गौरव की अनुभूति कर रहे हैं। बताते चलें कि चाचाश्री मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी जी को पुष्प हार पहना और अंगवस्त्रम ओढा, स्मृति चिन्ह तथा कई अन्य उपयोगी उपहार भेंट कर सारस्वत सम्मान किया गया। इस मौके पर अनुशासन समिति बार काउंसिल उत्तर प्रदेश के राकेश शरण मिश्र, दि सोनभद्र टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष उमापति पांडेय, संगठन सचिव प्रदीप धर द्विवेदी, पूर्व महामंत्री जनार्दन पांडेय समेत अन्य बुद्धिजीवी मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal