आईएसओ 4500-2018, प्रमाण पत्र पाने वाला प्रदेश का पहला बना जेल
गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)- जिला कारागार बुलन्दशहर को समस्त बंदियों और कर्मचारियों के स्वास्थ व सुरक्षा/संरक्षा के अन्तर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप सुरक्षित रखने के परिणाम स्वरूप आईएसओ 4500-2018.प्रमाणपत्र से नवाजा गया है।यह प्रमाणपत्र प्राप्त करने वाली बुलन्दशहर जेल प्रदेश की पहली जेल बन गई। उक्त सम्बन्ध में मिजाजी लाल जेल अधीक्षक ने बताया कि आईएसओ प्रमाणपत्र अंर्तराष्ट्रीय स्तर
पर केवल उन संस्थाओं को विभागों को प्रदान किए जाते हैं।जो अपने कार्य क्षेत्र में और परिसर में अपने अधीन कार्यरत निवास करने वाले व्यक्तियों के स्वास्थ व संरक्षा के अन्तर्राष्ट्रीय मानकों को सुनिश्चित करती है और वैसा सुविधा पुर्ण वातावरण तैयार करते हैं। इसके लिए उस संस्था की विशेषज्ञ समिति के व्दारा किये जाने वाले कई दौर के कठिन परीक्षण निरिक्षण में खरा उतरना होता है। जिसमें जेल केवल पास ही नहीं हुई बल्कि
उनके न्यूनतम स्तर से कयी उच्चस्तरीय मानक भी धारण किए। यह प्रमाणपत्र गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन समारोह में मुख्य अतिथि चन्द्र प्रकाश सिंह, जिला मजिस्ट्रेट , विशिष्ट अतिथि सन्तोष कुमार सिंह पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर के करकमलों के व्दारा जेल अधीक्षक मिजाजी लाल का सम्मानित करते हुए प्रमाणपत्र से नवाजा गया।