ओम प्रकाश रावत विंढमगंज सोनभद्र
ग्राम सभा बूटवेढवा पंचायत भवन से कैंडल मार्च ग्राम बूटवेढवा एनएच 75 मेन रोड से होते हुए गांधी जी की पार्क पर स्थित गांधी जी की प्रतिमा के सामने दीपक जलाया गया।गांधी पार्क में कैंडल मार्च का समापन हुआ, इस समापन में राकेश केसरीउर्फ बुल्लू ने मतदाताओं को जागरूक किया कि आप अपने देश हित में समाज हित में अच्छे राष्ट्र का निर्माण करने में आपका एक-एक मत मूल्यवान हैं ऐसे प्रतिनिधि को चुने जो

देश हित में हो आप किसी बंधन या किसी प्रकार का डर भय से मुक्त होकर मतदान करें जय हिंद जयभारतके साथ राकेश केसरी में कैंडल मार्च का समापन किया।ग्राम प्रधान तारा देवी के नेतृत्व में मतदाता दिवस उपलक्ष में कैंडल मार्च निकाला गया । आज 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 25 तहत आज शाम 6:30 बजे( कोविड नियमो का पालन कराते हुए) मतदाताओ के, प्रधान प्रतिनिधिसंजय गुप्ता के द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया।

इस मौके पर उपस्थित ग्राम प्रधान तारा देवी ,प्रधान प्रतिनिधि संजय कुमार गुप्ता, सारिका कुमारी ,राकेश गुप्ता ,वार्ड सदस्य संतोष कुमार रावत,संजीत गुप्ता, मुन्ना भगत, कामेश्वर यादव ,नंदलाल, ,नंदकुमार, गुलाब बैठा, बंटी रावत ,छाया देवी ,माया देवी, विनीता देवी, अजीत जयसवाल, राकेश केसरी उर्फ गुल्लू जगतजयसवाल, दीप रतन, डा राज कपूर, डॉ वीरेंद्र कुमार गुप्ता ,ओम रावत, नंदकिशोर गुप्ता,अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal