पिपरी पुलिस द्वारा कूट रचित कागजात तैयार कर अवैध कोयले के परिवहन से सम्बन्धित प्रकरण में 12 अदद ट्रक के साथ 10 नफर अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार

सोनभद्र।थाना पिपरी पुलिस द्वारा कूट रचित कागजात तैयार कर अवैध कोयले के परिवहन से सम्बन्धित प्रकरण में 12 अदद ट्रक के साथ 10 नफर अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार- पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के कुशल निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री विनोद कुमार व क्षेत्राधिकारी पिपरी श्री प्रदीप सिंह चन्देल के निकट पर्यवेक्षण में जनपद में अवैध कोयले के परिवहन के विरुद्ध प्रभावी अंकुश लगाने एवं इसमें संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 21.01.2022 को थाना पिपरी पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर रिहन्द डैम के पास से कूट रचित दस्तावेज तैयार कर खड़िया, शक्तिनगर खदान से कोयला लोड कर खण्डवा, मध्य प्रदेश का परमिट प्राप्त कर कोयले को चन्दासी मण्डी चन्दौली बेचने से सम्बंधित कोयला लदे 12 अदद ट्रकों को बरामद कर मौके से 10 नफर ट्रक चालकों क्रमशः 01. संजय पुत्र रामू प्रसाद निवासी विशेषरपुर, थाना अदलहाट, जनपद मीरजापुर, 02. रामा यादव पुत्र स्व0 हरिराम यादव निवासी शेरपुर, थाना अदलहाट, जनपद मीरजापुर, 03. सन्तोष कुमार पुत्र सकुनत प्रसाद निवासी टेड़वा, थाना अदलहाट, जनपद मीरजापुर, 04. राजेन्द्र पटेल पुत्र हीरा सिंह पटेल निवासी फत्तेहपुर, थाना अदलहाट, जनपद मीरजापुर, 05. राजबलि पुत्र रामबलि निवासी अहरौरा, थाना अहरौरा, जनपद मीरजापुर, 06. चन्द्रबलि पटेल पुत्र स्व0 शम्भूनाथ सिंह निवासी सिकिया, थाना अदलहाट, जनपद मीरजापुर, 07. शंकर पुत्र स्वर0 रम्मन निवासी लोहरा, थाना अहरौरा, जनपद मीरजापुर, 08. गूड्डू पुत्र सचानु यादव निवासी बड़ेगांव, थाना बबुरी, जनपद चन्दौली, 09. शहाबु पुत्र जियानु उर्फ शब्बीर, निवासी बारडीह, थाना अहरौरा, जनपद मीरजापुर, 10. जयसिंह पुत्र कान्ता प्रसाद निवासी जरेरुआ, थाना अदलहाट, जनपद मीरजापुर को फर्जी कूटरचित कागजात के साथ गिरफ्तार किया गया तथा उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना पिपरी पर मु0अ0सं0 08/2022 धारा 379, 411, 419, 420, 467, 468, 471 भादवि व ¾ लोक सम्पत्ति क्षति निवारण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई प्रचलित है ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1- संजय पुत्र रामू प्रसाद निवासी विशेषरपुर, थाना अदलहाट, जनपद मीरजापुर ।
2- रामा यादव पुत्र स्व0 हरिराम यादव निवासी शेरपुर, थाना अदलहाट, जनपद मीरजापुर ।
3- सन्तोष कुमार पुत्र सकुनत प्रसाद निवासी टेड़वा, थाना अदलहाट, जनपद मीरजापुर ।
4- राजेन्द्र पटेल पुत्र हीरा सिंह पटेल निवासी फत्तेहपुर, थाना अदलहाट, जनपद मीरजापुर ।
5- राजबलि पुत्र रामबलि निवासी अहरौरा, थाना अहरौरा, जनपद मीरजापुर ।
6- चन्द्रबलि पटेल पुत्र स्व0 शम्भूनाथ सिंह निवासी सिकिया, थाना अदलहाट, जनपद मीरजापुर ।
7- शंकर पुत्र स्वर0 रम्मन निवासी लोहरा, थाना अहरौरा, जनपद मीरजापुर ।
8- गूड्डू पुत्र सचानु यादव निवासी बड़ेगांव, थाना बबुरी, जनपद चन्दौली ।
9- शहाबु पुत्र जियानु उर्फ शब्बीर, निवासी बारडीह, थाना अहरौरा, जनपद मीरजापुर ।
10- जयसिंह पुत्र कान्ता प्रसाद निवासी जरेरुआ, थाना अदलहाट, जनपद मीरजापुर ।

बरामदगी-

  1. वाहन सं0 UP 65 GT 3610 ट्रक
  2. वाहन सं0 UP 65 GT 3606 ट्रक
  3. वाहन सं0 UP 65 AT 0345 ट्रक
  4. वाहन सं0 UP 65 GT 3608 ट्रक
  5. वाहन सं0 UP 65 GT 3609 ट्रक
  6. वाहन सं0 UP 65 KT 0343 ट्रक
  7. वाहन सं0 UP 65 GT 3604 ट्रक
  8. वाहन सं0 UP 63 T 2496 ट्रक
  9. वाहन सं0 UP 60 T 5897 ट्रक
  10. वाहन सं0 UP 65 GT 1935 ट्रक
  11. वाहन सं0 UP 54 T 7684 ट्रक
  12. वाहन सं0 UP 64 T 7684 ट्रक गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
  13. व0उ0नि0 दिनेश कुमार यादव, थाना पिपरी, जनपद सोनभद्र ।
  14. हे0का0 प्रेमचन्द्र प्रसाद, थाना पिपरी, जनपद सोनभद्र ।
  15. का0 विशाल जायसवाल, थाना पिपरी, जनपद सोनभद्र ।
  16. का0 सन्दीप पाण्डेय, थाना पिपरी, जनपद सोनभद्र ।
  17. का0 अभिषेक तिवारी, थाना पिपरी, जनपद सोनभद्र ।
  18. रि0का0 अखिलेश वर्मा, थाना पिपरी, जनपद सोनभद्र ।
Translate »