जिलाधिकारी ने बिसरेखी और कोहरथा गांव में टीकाकरण के प्रगति का लिया जायजा

जिलाधिकारी ने टीकाकरण का सही आंकड़ा प्रस्तुत न करने पर वीपीएम व आशा को कार्य पद्धति में सुधार लाने के दिये निर्देश

सोनभद्र। जिलाधिकारी सोनभद्र द्वारा घोरावल  ब्लॉक के बिसरेखी और कोहरथा गांव में कोटे की दुकान पर कोविड 19 टीकाकरण का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने टीकाकरण, वैक्सीनेटर , आशा , ग्राम प्रधान , लेखपाल ,सचिव और निगरानी समिति के अन्य सदस्यों की मौजूदगी में टीकाकरण के कुल लक्ष्य के सापेक्ष प्रथम डोज और द्वितीय डोज के टीकाकरण की प्रगति के सम्बन्ध में जानकारी ली। इस दौरान आशा द्वारा शेष व्यक्तियों की सही संख्या और सही तरीके से अभिलेखीकरण न करने पर कड़ी फटकार लगाई और 2 दिवस में अभिलेख अपडेट करवाने हेतु बीपीएम और पंचायत मित्रों, आशा को निर्देशित किये और उन्होंने खंड विकास अधिकारी को प्रकरण की जाॅच कर आख्या प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी, तहसीलदार और नायब तहसीलदार और खंड विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि विधान सभा चुनाव में बूथवार भ्रमण के दौरान टीकाकरण की व्यापक समीक्षा करने के कड़े निर्देश दिए और लापरवाही बरतने और लक्ष्य के अनुरूप कम प्रगति वालों पर कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया। इसके अतिरिक्त बूथों का भ्रमण और एएमएफ की अद्यतन स्थिति, पिछले चुनाव में कम वोटर टर्न आउट पर प्रचार प्रसार और स्वीप एक्टिविटी, क्रिटिकल और वनरेबल बूथों और व्यक्तियों की कार्यवाही ,रूट चार्ट और कम्युनिकेशन प्लान के अनुसार पुनर्मूल्यांकन और विशेष बिंदुओं की रिपोर्टिंग, मतदान केंद्रों पर जाने के लिए एरो मार्क और साइनेज , बैरियर की स्थिति और स्थान की सूची के अनुसार भ्रमण कर चुनाव के लिए पूरी मुस्तैदी के साथ व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए, इसके साथ ही साथ आदर्श आचार संहिता का अनुपालन तथा सीपीएमएफ और पुलिस फोर्स के साथ एरिया डोमिनेशन और सी ओ और थाना प्रभारी के साथ मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करने और पूरे विधान सभा का रोड मैप तैयार करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम श्री रमेश कुमार, तहसीलदार, नायब तहसीलदार , खंड विकास अधिकारीगण, चिकित्सा अधिकारी घोरावल सम्बंधित लेखपाल और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।

Translate »