कार्ड धारकों को तेल,चना,नमक न मिलने का शता रहा डर

म्योरपुर/पंकज सिंह

म्योरपुर विकास खंड क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में उचित दर की दुकानों से वितरित होने वाले खाद्यान्न के साथ विगत दो माह से मिलने वाले निःशुल्क तेल,चना ,नमक नमिलने का डर सताने लगा है,दुकानदारों द्वारा ई पास मशीनों पर उनके अंगूठे तो लगवा लिए जा रहे है जब कि उक्त वस्तुएं नही दी जा रही है। जिस कारण कार्ड धारक इस शंका से ग्रस्त हो उठे है कि दुकानदार द्वारा उक्त सामग्री वितरित दिखा हजम कर लिया जाएगा। प्रदेश में आदर्श चुनाव आचार संहिता के प्रभावी होते ही प्रदेश के खाद्य एवं रसद आयुक्त सौरभ बाबू ने पत्र भेज यह निर्देश जारी किया है कि आचार संहिता को दृष्टिगत रखते हुए उन सामग्रियों का वितरण कत्तई न किया जाय जिनके पैकेटों पर प्रधान मंत्री,मुख्य मंत्री के फोटो प्रिंट है, इस आदेश के अनुपालन का हवाला दे दुकानदार इन वस्तुओं को वितरित नही कर रहे वही खाद्यान्न वितरण के लिए अंगूठे लगवा लिए जा रहे है,साथ ही कुछ दुकानदारों द्वारा प्रति कार्ड धारक 10 रुपये खाद्यान्न व सामग्री के परिवहन खर्च के रूप में भी वसूला जा रहा है,गुरुवार को रास्पहरी के दुकानदार द्वारा 10 रुपये की वसूली पर ग्रामीणों एवम क्षेत्र पंचायत सदस्य अशोक कुमार मौर्य द्वारा आपत्ति किए जाने से मामला तूल पकड़ने लगा था। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए स्थिति स्पष्ट किये जाने एवम परिवहन खर्च वसूली मामले की जांच कराए जाने की मांग की है।

Translate »