शाहगंज-सोनभद्र- जंग बहादुर सिंह इण्टर कालेज के ग्राउंड में चल रहे स्वर्गीय गौरीशंकर सिंह स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता मे आज सदभावना मैच महिला टीम दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश के बीच खेला गया। मैच के शुरुआत में कमेटी संरक्षक मोहन कुशवाहा द्वारा टीम की खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के उपरांत टाँस चाँदी के सिक्के से उछाला गया व दिल्ली की टीम ने टाँस जीता व पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16ओवरों में दिल्ली ने 157रन 7विकेट के नुक़सान पर बनाए और उत्तर प्रदेश को 158 रन का लक्ष्य दिया। जिसमे सर्वाधिक रन अनीता ने 30 गेंदों का सामना करते हुए शानदार 44रन बनाए जिसमें 6 चौका शामिल रहा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी उत्तर प्रदेश की टीम 90 रनों पर ऑल आउट हो गई यह मैच दिल्ली ने 68 रनों से जीत लिया। विजेता व उपविजेता टीम को कमेटी के द्वारा प्रत्येक खिलाड़ियों को आकर्षक पुरस्कार व ट्राफी प्रदान किया गया व उत्साहवर्धन हेतु विजेता टीम को नगद दो हजार रुपये व उपविजेता टीम को एक हजार रुपये पत्रकार सर्वेश श्रीवास्तव के द्वारा दिया गया। इस दौरान कमेटी के संरक्षक मोहन कुशवाहा, अध्यक्ष मनोज केशरी, विमलेश सिंह पटेल, रिंकू लाल, सुरेश सिंह, आलोक पटवा, विशाल केशरी, कुलदीप, सुशील सिंह, अनिश, बृजेश व अंपायर की भूमिका में अमित सिंह पटेल एवं रवि केशरी रहे। कमेंटेटर की भूमिका में अमृत गुप्ता, अरविंद पटेल व स्कोरर का दायित्व सुनील भारतीय व खुर्शीद हास्मी ने निभाई।