चोपन-सोनभद्र(सत्यदेव पांडेय)- शौर्य,साहस, पराक्रम और वीरता के प्रतीक, धर्म की रक्षा के लिए अपना सब कुछ न्यौछावर कर देने वाले, सिखों के दसवें गुरु, खालसा पंथ के संस्थापक साहिब गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का 355 वां प्रकाश पर्व रविवार को चोपन गुरुद्वारा में धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस पावन अवसर पर स्थानीय गुरुद्वारा को जहां
आकर्षक ढंग से सजाया गया है वहीं शुक्रवार को शुरू हुए अखंड पाठ की समाप्ति ( भोग ) के पश्चात गुरु का अटूट लंगर बरता गया जिसमें सिख संगत सहित भारी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इसके पूर्व हुए सबद कीर्तन में गुरु महिमा पर वृहद प्रकाश डालते हुए गुरु के बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया गया। नगर में दोपहर बाद निकाली जाने वाली शोभायात्रा (नगर कीर्तन)में भारी संख्या में श्रद्धालु नर नारी एवं बच्चे शामिल होंगे।