म्योरपुर/पंकज सिंह
म्योरपुर ब्लॉक के नौडीहा ग्राम पंचायत में रामलीला मैदान में इंटरलाकिंग व कटौली टोला में श्मशान घाट तथा मधुबन ग्राम सभा मे श्मशान घाट व जामपानी में 250 मीटर का सीसी रोड का उदघाटन ब्लॉक प्रमुख मानसिंह गोंड़ व क्षेत्र पंचायत सदस्य ने सयुंक्त रूप उपर्युक्त योजनाओं का उदघाटन कर गांव में विकास की ओर आगे बढ़ाते हुए श्री सिंह ने सभी सम्मनित ग्राम वासियो को कहा कि म्योरपुर ब्लॉक के सभी गांव को मैं

अपने व सरकार की सभी योजनाओं को घर घर पहुंचाने का प्रयास करूंगा। वही नौडीहा क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि प्रदीप कुमार ने कहा कि मैं भी अपने व प्रमुख के सहयोग से गांव में विकास कार्य कराने के लिए प्रतिबद्ध हूँ,वही मौके पर गांव के सम्मनित प्रधान बर्फीलाल,क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेन्द्र यादव,रामनरायन, शिवब्रत,डॉ.सुधीर जी,शिवपूजन सेठ,महेंद्र सिंह,संतोष कुमार,मानबहादुर,सुरेंद्र सिंह, मोहरसाय, सुखाडी,विश्वनाथ, रामचरित्र, शितलाल, रवि, रामबली आदि दर्जनों ग्रामीण मौके पर उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal