रांची ने दुद्धी को एकतरफा हराया

विकास पाण्डेय बने मैन ऑफ द मैच

म्योरपुर/पंकज सिंह
म्योरपुर खेल मैदान पर थ्री स्टार क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में हो रहे 18वा अंतराज्यीय ड्यूज क्रिकेट टूनामेंट के पांचवे दिन का मुकाबला जे.के एकेडमी रांची व टीसीसी दुद्धी के बीच खेला गया टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रांची की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खो कर 161 रन बनाया। जिसमे विकास पाण्डेय ने मध्यक्रम की बल्लेबाजी करते हुए 20 बाल पर 45 रनों का योगदान दिया तथा रवि ने 30 तथा आर्यन ने 28 रनों की पारी अपने टीम के लिये खेली

गेंदबाजी कर रहे दुद्धी के खिलाड़ी रजत राज 24 रन खर्च कर के 3 विकेट लिए तथा भोला 31 रन खर्च कर के तीन विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीसीसी दुद्धी के खिलाड़ी साधारण क्रिकेट का परिचय देते हुए तास की पत्तो की तहत गिर गए 16.4ओवरों में 80 महज रनों पर आल आउट हो गयी ऐसे लग रहा था दुद्धी के खिलाड़ी ड्यूज नही कैनवास समझ कर क्रिकेट खेल रहे थे दुद्धी में बल्ले बाज निशु ने 26 रनों की सम्मान जनक पारी अपने टीम के लिये खेली 9 बल्लेबाज दहाई का आकड़ा भी नही पार कर चुके बॉलिंग करते हुए रांची के बॉलर कृष ने 2.4ओवरों में 13 रन खर्च कर के शानदार चार विकेट लिया विशाल ने 14 रन खर्च कर के 1 विकेट लिया। मैन ऑफ द मैच हरफनमौला प्रदर्शन के लिये भाजपा के पूर्व जिला मंत्री दीपक सिंह के हाथों विकास पाण्डेय को दिया गया मुख्य निर्णायक की भूमिका शमसाद अली व रंजीत जायसवाल ने निभाई तथा कमेन्ट्री की भूमिका में रितेश जायसवाल व बाबा ने निभाई स्कोरर की भूमिका आशीष अग्रहरि ने निभाई। इस दौरान कमेटी के अध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष अफजल अंसारी, भाई लाल मिश्रा, राजन गुप्ता, अजित जायसवाल, मस्तान आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

Translate »