अपडेट- बल्कर ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, पत्नी की मौत पति घायल

शाहगंज-सोनभद्र- थाना क्षेत्र अंतर्गत शाहगंज से घोरावल टेटी माईनर राईस मिल के पास दोपहर में साइकिल पर सवार होकर जा रहे दम्पति सिमेंट ट्रक (बल्कर) यूपी 64T- 9903 ने टक्कर मार दी जिससे महिला प्रभावती देवी पत्नी गुलाब गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई व पुरुष गुलाब गुप्ता पुत्र शिवधारी गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना पर पहुंची शाहगंज पुलिस गंभीर रूप से घायल अधेड़ व्यक्ति को एंबुलेंस से उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया व मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार घोरावल कोतवाली क्षेत्र के गांव डूमरहर मुसरधारा निवासी गुलाब अपनी पत्नी को साइकिल पर बैठाकर शाहगंज बाजार बेटी को बच्चा पैदा होने पर बेटी के घर सामान भेजने हेतु बाजार सामान खरीदारी हेतु जा रहे थे कि रास्ते में जा रही बल्कर ने टक्कर मार दी। ट्रक चालक घटनास्थल पर ट्रक छोड़ मौके से फरार हो गया पुलिस ने ट्रक को भी अपने कब्जे में ले लिया व थानाध्यक्ष संजय कुमार पाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही हैं।

Translate »