- अब 7 जनवरी को होगा मतदान
- डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन चुनाव का हाल
सोनभद्र। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र के मुख्य चुनाव अधिकारी राजेश कुमार सिंह एडवोकेट ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया, जिसकी वजह से 30 दिसम्बर को होने वाले मतदान को टाल दिया गया। अब आगामी 7 जनवरी को मतदान होगा और उसी दिन मतगणना के बाद विजयी पदाधिकारियों की घोषणा की जाएगी।
एल्डर कमेटी चेयरमैन ओमप्रकाश सिंह एडवोकेट ने बताया कि मुख्य चुनाव अधिकारी रहे राजेश कुमार सिंह एडवोकेट ने अपने को कार्य करने में असमर्थता जताते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया। जिसकी वजह से चुनाव कार्यक्रम में परिवर्तन कर दिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि एल्डर कमेटी सदस्यों की एक आवश्यक बैठक बुलाई गई जिसमें विचार-विमर्श करके सभी की सहमति से धनन्जय मौर्य एडवोकेट को मुख्य चुनाव अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है। मुख्य चुनाव अधिकारी धनंजय मौर्य एडवोकेट ने बताया कि 3 जनवरी को अवशेष नामांकन पत्र दाखिला का कार्य होगा। 4 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच, वापसी एवं वैध प्रत्याशियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा। वहीं 7 जनवरी को मतदान एवं मतगणना के बाद विजयी पदाधिकारियों की घोषणा की जाएगी।