सत्यदेव पांडेय
चोपन-सोनभद्र- बताते चलेगी चोपन मलाही टोला स्थित राजेंद्र साहनी पुत्र अलगु साहनी जो लगभग चार महीने पूर्व दिवंगत हो गए थे और उनकी पत्नी उसके पहले ही गुजर चुकी थी। राजेंद्र के गुजरने के बाद उनकी दो पुत्रियां और एक पुत्र पूरी

तरह से अनाथ हो गए मां बाप का साया उठने के बाद कुछ दिनों तक परिवार के चाचा-चाची ने भरण पोषण किया। दिवंगत राजेंद्र साहनी का झोपड़ी के ऊपर का छत भी पूरी तरह से टूट चुका था जिसे देखते हुए समाजसेवी सावित्री देवी ने पहल की और खुशी साहनी के मकान पर सीट और छत बनवाने का काम किया। जिसको देखते हुए ओबरा के

समाजसेवी शिक्षक प्रमोद चौबे के प्रयास से समाजसेवी डॉ आर के गुप्ता ने भी खुशी साहनी को जीवन यापन के लिए दो बेड बिस्तर एवं कुछ कपड़ों का सहयोग आज किया है जिससे खुशी एवं उसके भाइयों बहनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और खुशी साहनी दिल से सावित्री देवी एवं डॉक्टर साहब को धन्यवाद बोला ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal